भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हमारी सरकार 4-6 नवंबर 2022 को “ इन्वेस्ट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट ” आयोजित करने जा रही है. शिवराज सिंह ने कहा कि यह समिट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी. मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते शिवराज सरकार दो साल से इन्वेस्टर्स मीट नहीं करा पाई. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आखिरी बार 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया था.
अलग-अलग सेक्टर्स की शीर्ष कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने फरवरी 2022 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को कोरोना के चलते रद्द कर दिया था. अब मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन्वेस्टर्स समिट 2022 में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित कार्पोरेट्स बिजनेस हाऊसेस और अलग-अलग सेक्टर्स की शीर्ष कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए. फार्मा एण्ड मेडिकल डिवाइसेस, टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, एग्री एण्ड फूड प्रोसेसिंग, बायो-टेक्नोलॉजी, स्टार्ट-अप्स, इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल एण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, लॉजिस्टिक्स एण्ड वेयरहाउसिंग सहित निवेश के नवीन क्षेत्रों में इकाइयों की स्थापना के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं. इसके लिए सभी संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं.
MP Fuel Price Today: लगातार आज 12 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं नये रेट