मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

" इन्वेस्ट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022" 4 से 6 नवंबर के बीच इंदौर में होगा आयोजित, शिवराज सिंह का ऐलान - इन्वेस्ट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022

मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए इस साल 4 से 6 नवंबर के बीच इन्वेस्टर्स समिट 2022 का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है. समिट से पहले सीएम शिवराज सिंह देश-विदेश में रोड शो करेंगे. (Invest Madhya Pradesh Investor Summit 2022)

Invest Madhya Pradesh Investor Summit 2022  to be held in Indore between 4 to 6 November 2022
मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए इस साल 4 से 6 नवंबर के बीच इन्वेस्टर्स समिट 2022 का आयोजन

By

Published : Apr 3, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 7:54 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हमारी सरकार 4-6 नवंबर 2022 को “ इन्वेस्ट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट ” आयोजित करने जा रही है. शिवराज सिंह ने कहा कि यह समिट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी. मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते शिवराज सरकार दो साल से इन्वेस्टर्स मीट नहीं करा पाई. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आखिरी बार 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया था.

अलग-अलग सेक्टर्स की शीर्ष कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने फरवरी 2022 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को कोरोना के चलते रद्द कर दिया था. अब मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन्वेस्टर्स समिट 2022 में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित कार्पोरेट्स बिजनेस हाऊसेस और अलग-अलग सेक्टर्स की शीर्ष कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए. फार्मा एण्ड मेडिकल डिवाइसेस, टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, एग्री एण्ड फूड प्रोसेसिंग, बायो-टेक्नोलॉजी, स्टार्ट-अप्स, इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल एण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, लॉजिस्टिक्स एण्ड वेयरहाउसिंग सहित निवेश के नवीन क्षेत्रों में इकाइयों की स्थापना के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं. इसके लिए सभी संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं.

MP Fuel Price Today: लगातार आज 12 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं नये रेट

इंदौर में होगा " इन्वेस्ट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022 " :मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास पर आयोजित बैठक में आगामी नवम्बर माह में हो रहे इन्वेस्टर्स समिट 2022 की तैयारियों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की. यह समिट इंदौर में होगा. बैठक में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

इन्वेस्टर्स समिट के पहले देश- विदेश में होंगे रोड शो:मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूर्व के वर्षों में हुए इन्वेस्टर्स समिट के फलस्वरूप प्रदेश में निवेश बढ़ा है. युवाओं को रोजगार भी मिला है. आगामी समिट के पहले होने वाले नई दिल्ली और मुम्बई के रोड शो में सीएम स्वयं जाएंगे. मुख्यमंत्री ने देश के अन्य प्रमुख नगरों में मंत्रीद्वय राजवर्धन सिंह और सखलेचा द्वारा भी रोड शो में भागीदारी का आग्रह कियाय मुख्यमंत्री चौहान अंतर्राष्ट्रीय रोड शो के लिए मई माह में दावोस और जर्मनी की यात्रा को भी अंतिम रूप दे सकते हैं.

(MP Investors Summit 2022) (Indore investors summit 2022)(Invest Madhya Pradesh Investor Summit 2022)

Last Updated : Apr 3, 2022, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details