निवाड़ी । भिंड जिले की पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव(Sanju jatav) पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर के समर्थन में जनसंपर्क कर रही हैं. संजू जाटव ने भाजपा प्रत्याशी को चाइना माल और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को कंस मामा कहा था. उन्होंने कहा था कि चाइना माल (China Maal)जिस तरह 1 दिन चलता है, वैसे ही भाजपा प्रत्याशी जल्द ही चले जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए संजू जाटव ने कहा कि ये कंस मामा हैं. प्रदेश में इनकी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने संजू जाटव से की खास बातचीत.
सवाल-आप किन मुद्दों को लेकर पर लोगों के बीच जा रही हैं.
सवाल-सड़क स्कूल के मुद्दे जो आप बता रहे हैं भाजपा कहती है कि ये विकास उन्होंने कराया है.
जवाब- यहां बृजेंद्र सिंह जी पांच बार विधायक रहे हैं. यहां भाजपा विकास कराने कभी नहीं आई. ना ही शिवराज सिंह ने यहां आकर विकास करवाया है. यह विकास ब्रजेन्द्र सिंह जी ने और कांग्रेस ने कराया है. काम उन्होंने ही किया है. इसलिए जनता कांग्रेस को ही जिताएगी.
सवाल- आपने भाजपा प्रत्याशी को चाइना माल बताया है.
जवाब- मैंने जनता को एक उदाहरण दिया है. जनता उदाहरण से जल्दी समझ जाती है. चाइना का माल लंबे समय तक नहीं टिकता. रात को लाए, पता चला सुबह तक चले ना चले. ये बाहर के टट्टू हैं. परदेसी हैं यहां रहें ना रहें. जो यहां की मिट्टी में पला बढ़ा है. वह आपके सुख दुख में काम आएगा.
सवाल- आपने शिवराज सिंह को कंस मामा की उपाधि दी है.
जवाब-मामा शब्द एक अच्छा शब्द है. मामा भांजी का रिश्ता पवित्र है. हमारी बहनों का खुद को भाई बोलते हैं. पहले वह शब्द की लाज रख लें. वह इस शब्द को बदनाम ना करें. मैंने कंस मामा इसलिए कहा है, कि उन्होंने कंस जैसे काम करना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है. महिलाएं रक्षाबंधन पर उपहार के रूप में नियुक्ति पत्र मांग रही थीं, लेकिन उन पर लाठीचार्ज कराया गया.
चुनावी रण में 'निक्कर' पर अटके नेता, नरोत्तम मिश्रा ने पूछा-सूट-बूट पहनकर पैदा हुए थे राहुल बाबा
सवाल-कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए किसको दोषी मानती हैं.
जवाब-इसके लिए बीजेपी ही दोषी है. साथ ही शिवराज सिंह भी पूरी तरह से दोषी हैं. उन्होंने जनता के साथ छल किया है. धोखा किया है. जनता के वोटों को खरीदकर लोकतंत्र का अपमान किया है. आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब देगी.