भोपाल।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हम आपको एक ऐसी योग शिक्षिका से मिलवाने जा रहे हैं, (International Yoga Day 2022) जो योग तो सिखाती हैं लेकिन सिर्फ गरीब बच्चों को. भोपाल की रहने वाली गायत्री जायसवाल पिछले 11 वर्षों से योग की कक्षाएं ले रहीं हैं, मूल रूप से योग टीचर गायत्री गरीब बस्तियों में जाकर उन बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग देती हैं, जिनके पास योग सीखने के पैसे नहीं होते.
बच्चों को स्वस्थ बनाने की इच्छा:कहते हैं योग हर तरह के रोग भगा देता है, अगर सुबह-सुबह 5 से 10 मिनट ही योगाभ्यास कर लिया जाए तो शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है और इससे मन भी शांत रहता है. आम व्यक्ति तो स्कूल, कॉलेज या योग कक्षाओं में पैसे देकर इसे सीख लेता है, लेकिन गरीब, निर्धन लोगों का क्या? अपने माता पिता के साथ सुबह से ही जो बच्चो काम पर निकल जाते हैं, ऐसे ही बच्चों को योग के माध्यम से स्वस्थ और निरोगी बनाने की इच्छा लिए काम कर रही हैं, गायत्री जायसवाल. जी हां भोपाल की रहने वाली गायत्री पिछले 15 सालों से प्राइवेट योग टीचर के रूप में कक्षाएं लेती हैं, लेकिन पिछले 11 वर्षों से वे झुग्गी बच्चों बस्तियों में जाकर बच्चों को योग सिखाती हैं.
करें योग, रहें निरोग:गायत्री बतातीं हैं कि "मैं अभी तक 5000 से अधिक बच्चों को अलग-अलग बस्तियों में जाकर योग सिखा चुकी हूं, इन बच्चों की 7-7 दिन की कक्षाएं लेती हूं और इन बच्चों को निशुल्क योग सिखाती हूं. यही सिलसिला पिछले 11 सालों से चला आ रहा है." बता दें कि गायत्री ने D.Ed के बाद योग में M.A किया है, लेकिन जब वे कॉलेज में थीं उसी दौरान उन्होंने योग सिखाना शुरू किया था. तब उनको लगा कि बस्तियों में जाकर भी इन बच्चों को योग सिखाया जाए, जिससे बच्चे भी बीमारियों से बच सकें. गायत्री के परिवार में उनके पति और दो बेटे हैं, एक बेटा बारहवीं में पढ़ता है ,जबकि दूसरा दसवीं में. गायत्री कहतीं हैं कि "सुबह और शाम के समय वह इन बस्तियों में जाकर गरीब और निर्धन बच्चों को योग सिखाती हैं, जिससे वह भी निरोगी रह सकें. सभी को योग करना चाहिए."