मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MCU और RGU का ज्वाइंट अंतरराष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम शुरू, तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम - akhanlal University

बुधवार को अरुणाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ईटानगर ( RGU) और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय वेब सिंपोजियम का शुभारंभ हुआ, जो तीन दिनों तक चलेगा. पढ़िए पूरी खबर...

MCU and RGU
MCU और RGU

By

Published : Jun 24, 2020, 11:04 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ बुधवार को अरुणाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया. तीन दिवसीय सिंपोजियम के आयोजन में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय ऑनलाइन जुड़कर सहभागिता दे रहा है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ऑनलाइन ही बड़े-बड़े वक्ता जुड़ेंगे.

अंतरराष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम शुरू

माखनलाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अविनाश बाजपेई ने बताया कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में लगभग 22 राज्यों से छात्र अध्ययनरत हैं, ऐसे में नार्थ ईस्ट में विश्वविद्यालय की पहचान को और अधिक बनाने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर माखनलाल विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की है. उन्होंने बताया इसके पहले चरण में शुभारंभ केंद्रीय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के कुलपति ने किया जो आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे, वंही समापन सत्र में माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति संजय द्विवेदी मुख्य अतिथि होंगे.

इस सिंपोजियम का आयोजन अरुणाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग कर रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों में अनेक छात्र प्रति वर्ष विभिन्न मीडिया पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं, ऐसे में एमसीयू के पाठ्यक्रमों और शोध कार्यों का प्रचार प्रसार पूर्वोत्तर के राज्यों में अधिकाधिक हो, इसी दृष्टि से इस सिंपोजियम में एमसीयू ने भी भागीदारी की है. इस सिंपोजियम का समापन 26 जून को किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथी एमसीयू के कुलपति संजय द्विवेदी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details