भोपाल। चुनाव आयोग शनिवार को मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 100 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (MP CEO) अनुपम राजन ने कहा कि राज्य में 100 वर्ष से अधिक आयु के 4,168 मतदाता हैं, जिनमें 3,040 महिलाएं और 1,128 पुरुष हैं. इनमें से 862 शहरी क्षेत्रों में रहते हैं, जबकि 3,306 मतदाता हैं. (mp election commission) (International Day of Older Persons)
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में चुनाव आयोग उन मतदाताओं को सम्मानित करेगा, जिन्होंने देश में पहले आम चुनाव के बाद से मतदान में हिस्सा लिया है और अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूरी कर ली है या पार कर चुके हैं, राजन ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे कार्यक्रम में भाग लेंगे और सुबह 11.30 बजे शताब्दी के लोगों से बातचीत करेंगे. (Chief Electoral Officer of Madhya Pradesh)
उन्होंने कहा कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर, 1990 को 1 अक्टूबर को वृद्ध लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए मतदान किया. उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले की तराना विधानसभा सीट की सलना कॉलोनी निवासी 118 वर्षीय धन्नाजी सबसे बुजुर्ग पुरुष हैं, जबकि सबसे उम्रदराज महिला बड़वानी जिले के पनसेमल कस्बे की 111 वर्षीय कुंवरी बाई हैं. (International Day of Older People)