भोपाल।हॉकी के बाद अब खेल विभाग का सपना बॉक्सिंग को बेहतर बनाने का है. इसके लिए भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग की इंटरनेशनल रिंग लगाई गई है, जहां खिलाड़ी ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं. रियो ओलंपिक से पहले मध्य प्रदेश के खेल विभाग ने ग्वालियर हॉकी अकादमी में हॉकी टर्फ बदलकर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टर्फ मुहैया कराई थी. जिसके बाद भारतीय हॉकी टीम में शामिल हुई और कई खिलाडियो ने प्रदेश का नाम रोशन किया. इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश का खेल विभाग अब बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को भी तैयार करने में लग गया है.
रिंग के अंदर प्रैक्टिस करने से खिलाड़ी का बढ़ेगा आत्मविश्वास: खेल विभाग की बॉक्सिंग अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के लिए लाई गई है. यह बॉक्सिंग रिंग इंटरनेशनल नॉर्म्स के अनुसार है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय खेल संघों से मान्यता प्राप्त है. अकादमी के इंटरनेशनल कोच रोशन लाल कहते हैं कि, इस रिंग के लग जाने के बाद बॉक्सिंग के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा सकते हैं. रोशन के अनुसार जिस तरह से क्रिकेट में अगर ग्राउंड के पिच पर प्रैक्टिस की जाए और नॉर्मल सड़क पर प्रैक्टिस की जाए, वैसा ही अंतर इस रिंग में होता है. इस रिंग के अंदर प्रैक्टिस करने से खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिंग में खेलने की फीलिंग आती है साथ ही इसकी क्वालिटी भी उसी स्तर की है.
Bhopal: खेल मंत्री सिंधिया ने नवीन छात्रावास भवन का किया लोकार्पण, खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
अंतरराष्ट्रीय स्तर की रिंग से ओलंपिक में मिलेगी मदद: कई इंटरनेशनल मैच खेल चुके बॉक्सिंग के खिलाड़ी हिमांशु श्रीवास कहते हैं कि, अभी हाल ही में उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहां भी इसी तरह की अंतरराष्ट्रीय स्तर की रिंग थी, अब हिमांशु का सपना ओलंपिक का है. वह कहते हैं कि इस रिंग के आने से ओलंपिक के लिए काफी मदद मिलेगी. वहीं अन्य खिलाड़ी दिव्या पवार मानती हैं कि इंटरनेशनल स्तर के बॉक्सिंग रिंग में प्रैक्टिस करने से उन्हें मेडल लाने में आसानी होगी.