इंदौर।2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल इंजीनियरिंग में जुटे सीएम शिवराज सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इंदौर में हितग्राही संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया अभियान में अतिक्रमण मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनियां विकसित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की है.
सीएम शिवराज की घोषणा, गरीबों के लिए बनेंगी सुराज कॉलोनिया, माफिया अभियान से मुक्त 21 हजार एकड़ जमीन पर होगा निर्माण - गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी
इंदौर में हितग्राही संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया अभियान में अतिक्रमण मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनियां विकसित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की है.Indore cm Shivraj, Suraj colonies
शिवराज का सपना, हर गरीब के चेहरे पर हो मुस्कान:शुक्रवार कोसीएम ने इंदौर के रीजनल पार्क परिसर में आयोजित पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम किया. गरीबों के हित में कई घोषणाएं करते हुए उन्होंने हितग्राहियों से संवाद के दौरान कहा कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो यही राज्य की शिवराज सरकार की कोशिश है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न शिक्षा एवं आवास पर प्रदेश की जनता का अधिकार है. सीएम ने ऐलान किया कि राज्य में माफिया अभियान के दौरान मुक्त कराई गई 21000 एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाकर देने का फैसला किया है. शिवराज ने कहा मकान भी इन गरीबों को आश्रय देने के लिए विकसित की जाने वाली इन कॉलोनियों को सुराज कॉलोनी के नाम से जानी जाएंगी.
Shivraj Social Engineering मिशन 2023 के लिए शिवराज का फोकस, सोशलइंजीनियरिंगमें जुटे CM, बुलाया स्ट्रीट वेंडरों का सम्मेलन