मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में 'निवार' का होगा अप्रत्यक्ष असर, कुछ क्षेत्रों में हो सकती है बारिश - बंगाल की खाड़ी

माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर से बने 'निवार' चक्रवात का अप्रत्यक्ष रूप से असर मध्य प्रदेश में भी दिखेगा. प्रदेश में न्यूनतम पारा थोड़ा और नीचे खिसक सकता है.

Indirect impact of nivaar cyclone in MP
MP में होगा निवार का अप्रत्यक्ष असर

By

Published : Nov 25, 2020, 10:47 PM IST

भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा, न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला. उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कि सामान्य से ज्यादा रही. इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में सामान्य से कम और बाकी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य रहा. माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर से बने 'निवार' चक्रवात का अप्रत्यक्ष रूप से असर दिखेगा.

MP में होगा निवार का अप्रत्यक्ष असर

बुधवार को प्रदेश के ग्वालियर, चंबल सम्भाग के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे, वहीं गुरुवार को जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. 27 दिसम्बर से तापमान में गिरावट आ सकती है. बुधवार को मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज का तापमान इस तरह रहा.

  • भोपाल- अधिकतम तापमान- 29.5℃, न्यूनतम तापमान- 14.4℃
  • इंदौर- अधिकतम तापमान- 28.8℃, न्यूनतम तापमान- 15.6℃
  • जबलपुर- अधिकतम तापमान- 28.4℃, न्यूनतम तापमान- 10.2℃
  • ग्वालियर- अधिकतम तापमान- 27.2℃, न्यूनतम तापमान- 09.3℃

आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति को लेकर बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश में निवार चक्रवात का सीधे तौर पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. बंगाल की खाड़ी की ओर से थोड़ी नमी आ रही है, पर इसका सीधा प्रभाव पश्चिमी विछोभ के कारण अफगानिस्तान पर होगा. जिसके कारण अरब सागर से भी नमी आ रही है, जो रात के तापमान भी थोड़ी बढ़ोतरी कर सकती है.

चक्रवात के कारण बदल रहा हवा का रुख
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि, वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव से हवा का रुख बदल रहा है. इससे वातावरण में नमी बढ़ने लगी है. जिस वजह से बादल होने के साथ रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 28 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद एक बार फिर सर्द हवा चलने के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details