- रामपथ यात्रा ट्रेन का जानिये किराया.
- IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हो गई है बुकिंग.
- मध्य प्रदेश होते हुए रामपथ यात्रा ट्रेन अयोध्या जाएगी
25 दिसंबर से शुरू हो रही है साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा ट्रेन, MP से गुजरने वाली इस ट्रेन का जानिए इसका किराया - 25 दिसंबर को साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा ट्रेन
![25 दिसंबर से शुरू हो रही है साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा ट्रेन, MP से गुजरने वाली इस ट्रेन का जानिए इसका किराया Indian Railways Rampath Teerth Yatra train Originating from Sabarmati to Ayodhya on 25 December will pass through Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13782777-thumbnail-3x2-topnews.jpg)
25 दिसंबर से शुरू हो रही है साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा ट्रेन
09:06 December 01
रामपथ यात्रा ट्रेन का जानिए किराया
09:01 December 01
मध्य प्रदेश होते हुए रामपथ यात्रा ट्रेन अयोध्या जाएगी
MP Breaking News:
- मध्य प्रदेश: भारतीय रेलवे 25 दिसंबर से साबरमती से अयोध्या के लिए 'रामपथ यात्रा' तीर्थयात्रा शुरू करेगा. IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया, "इस यात्रा को 25 दिसंबर से शुरू किया जाएगा और 1 जनवरी 2022 को ये यात्रा ख़त्म होगी. मध्य प्रदेश होते हुए ये ट्रेन अयोध्या जाएगी.
- ट्रेन में 5 एसी व 5 स्लीपर क्लास कोच हैं.
- IRCTC की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
- स्लीपर क्लास में यात्रियों को 7,560 रुपए
- थर्ड एसी के लिए यात्रियों को 12,600 रुपए खर्च करने होंगे
Last Updated : Dec 1, 2021, 10:09 AM IST