नई दिल्ली/भोपाल। भारतीय रेलवे (Indian Railways) संसाधन को मजबूत करने और नए रेल ट्रैक व लाइन विस्तार करने का काम जोनल स्तर पर लगातार किया जाता रहता है. इस कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के कोटा डिविजन के छबड़ा गुगोर-भुलोन व मोतीपुरा चौकी स्टेशनों के बीच कोटा-रूठियाई जं. रेलखण्ड में रेललाइन डबल करने का कार्य किया रहा है. जिसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर संचालित ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.
निम्न ट्रेनों की प्रभावित रहेगी आवाजाही: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक दोहरीकरण कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के छबड़ा गुगोर-भुलोन व मोतीपुरा चौकी स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.