मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, MP-राजस्‍थान की इन ट्रेनों में हो रहा बड़ा बदलाव, इन रूट्स से चलेंगी ये ट्रेनें - big change in these trains of MP Rajasthan

जोनल स्‍तर पर नए रेल ट्रैक व लाइन व‍िस्‍तार करने के काम को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा ड‍िव‍िजन के रेलखण्ड में रेललाइन डबल करने का कार्य क‍िया रहा है. जिसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

movement of many trains will be affected on the MP Rajasthan route
एमपी राजस्थान रुट पर कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी

By

Published : Jun 27, 2022, 9:43 PM IST

नई द‍िल्‍ली/भोपाल। भारतीय रेलवे (Indian Railways) संसाधन को मजबूत करने और नए रेल ट्रैक व लाइन व‍िस्‍तार करने का काम जोनल स्‍तर पर लगातार क‍िया जाता रहता है. इस कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के कोटा ड‍िव‍िजन के छबड़ा गुगोर-भुलोन व मोतीपुरा चौकी स्टेशनों के बीच कोटा-रूठियाई जं. रेलखण्ड में रेललाइन डबल करने का कार्य क‍िया रहा है. जिसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

निम्न ट्रेनों की प्रभाव‍ित रहेगी आवाजाही: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताब‍िक दोहरीकरण कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के छबड़ा गुगोर-भुलोन व मोतीपुरा चौकी स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से ट्रेफ‍िक ब्लॉक ल‍िया जा रहा है.

1. ट्रेन संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 28.06.22 से 29.06.22 तक अपने निर्धारित मार्ग वाया कोटा-रूठियाई-बीना-भोपाल स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर संचालित होगी.

2. ट्रेन संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.06.22 से 29.06.22 तक अपने निर्धारित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रूठियाई-कोटा स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल- संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details