भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने ETV भारत से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि, वो लापता नहीं हैं, बेंगलुरु में अपनी बेटी का इलाज कराने गए है. शेरा ने कहा कि, उनका समर्थन कमलनाथ सरकार को है और रहेगा. उन्हें कोई बंधक नहीं बना सकता.
ETV भारत से बोले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, मुझे कोई बंधक नहीं बना सकता - ऑपरेशन कमल
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने ETV भारत से फोन पर बातचीत करते हुए है कि, वह कमलनाथ सरकार को समर्थन करते रहेंगे. उन्हें कोई बंधक नहीं बना सकता.
निर्दलीय विधायक ने कहा कि, उन्हें बीजेपी की तरफ से कोई ऑफर नहीं दिया गया. उनका समर्थन सीएम कमलनाथ को था और वह आगे भी कमलनाथ को समर्थन करते रहेगा. बीजेपी के किसी भी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया और न ही वो गायब हुए हैं, वो लगातार सभी से बात कर रहे हैं.
शेरा से जब दिग्विजय सिंह के खरीद फरोख्त वाले बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, इसका जवाब दिग्विजय सिंह खुद देंगे, उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. सुरेंद्र सिंह कहा कि, वो कुछ दिनों प्रदेश वापस आ जाएंगे. किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि, उन्हें बंधक बनाए.