मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Har Ghar Tiranga: एमपी में 15 अगस्त को डेढ़ करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य, केंद्र भेज रहा 51 लाख तिरंगा - मध्यप्रदेश में लगाए जाएंगे 1 करोड़ 51 लाख तिरंगे

मध्यप्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव पर "हर घर तिरंगा" अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. इस अभियान के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. वहीं, इस अभियान को लेकर 51 लाख तिरंगा केंद्र सरकार दे रही है. इस बार मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ तिरंगा फहराया जाएगा.(CM Shivraj Meeting on tricolor campaign)

Har Ghar Tricolor Campaign
हर घर तिरंगा अभियान

By

Published : Jul 31, 2022, 6:51 PM IST

भोपाल।देश इस बार आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार का 'हर घर तिरंगा' फहराने की योजना है. इस बार मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ तिरंगे फहराए जाएंगे.(1 crore 51 lakh tricolors installed in Madhya Pradesh). सरकार ने प्रदेश के हर घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा करीब 51 लाख तिरंगे प्रदेश को भेजे जाएंगे. इसमें से 20 लाख तिरंगे अब तक मिल चुके हैं. वहीं, 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी समीक्षा की. सीएम ने सभी कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसको लेकर सभी वर्ग और समाज की बैठक आयोजित कर उन्हें अभियान से जोड़ा जाए.

तिरंगा अभियान पर सीएम शिवराज की बैठक

13 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सीएस, डीजीपी, एसीएस होम, पीएस संस्कृति, पीएस जनसंपर्क सहित सीएमओ के अधिकारी, जिला कलेक्टर एसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में पीएस संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने प्रजेंटेशन दिया. प्रजेंटेशन में अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश भर में आम नागरिक अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाएंगे. (CM Shivraj Meeting on tricolor campaign)

मुख्यमंत्री ने यह दिए निर्देश:इस बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के हर घर पर तिरंगा फहराया जाए. यह राष्ट्रभक्ति की भावना का कार्यक्रम है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर जिलों में बैठक करें. रहवासी संघ के प्रमुख, व्यापारी, एनजीओ, सामाजिक क्षेत्र, धर्मगुरू, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें. स्वा सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तिरंगा बनाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में तिरंगा वितरण के लिए अभी 36 हजार वितरण केंद्र बनाए गए हैं. (tricolor campaign in MP)

Har Ghar Tiranga: एमपी की ग्रामीण महिलाएं तैयार कर रही 70 लाख तिरंगा, 15 अगस्त को डेढ़ करोड़ घरों पर फहरेगा झंडा

अगली बैठक 8 अगस्त को होगी: सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा बड़े स्तर पर तिरंगा तैयार किया जा रहा है. अभी तक इन्हें करीब 40 लाख तिरंगे के ऑर्डर मिल चुके हैं. इसमें से आधा से ज्यादा इनके द्वारा तैयार किए जा चुके हैं. 51 लाख तिरंगे केंद्र सरकार से मिलेंगे. इनके लॉट आने शुरू हो गए हैं. अब तक स्थानीय स्तर पर 63 लाख तिरंगे बन गए हैं और 20 लाख तिरंगे केंद्र से मिल गए है. वहीं, तिरंगा अभियान की अगली बैठक 8 अगस्त को होगी.

इस अभियान के लिए बना वेबसाइट: इस अभियान के प्रचार प्रसार के प्रयास हो रहे हैं. इसके तहत केंद्र शासन की 'हरघरतिरंगाडॉटकॉम' (harghartiranga.com) वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो या सेल्फी अपलोड कर पोस्ट कर सकते हैं, और वहां से सर्टिफिकेट ले सकते हैं. प्रदेश शासन की सभी वेबसाइट को ओपन करने पर तिरंगा अभियान की जानकारी बैनर के रूप में मिलेगी, इसकी शुरूआत जल्द हो जायेगी. (MP har ghar tiranga yojana)

ABOUT THE AUTHOR

...view details