भोपाल।मध्य प्रदेश में व्यावसायिक पाठ्यक्रम में छात्रों की पहली पसंद योग विषय बन गया है, यही कारण है कि इस वर्ष योग विषय में 86 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया गया है, इसके तहत विद्यार्थी अपनी सुविधा और रूचि के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया के पहले और दूसरे राउंड के पश्चात विद्यार्थियों ने योग विषय को सबसे ज्यादा चुना है. दूसरा पसंदीदा विषय जैविक खेती और तीसरे नंबर पर व्यक्तित्व विकास को चुना गया. ये सभी विषय व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत संचालित हैं.
MP में 'योग' के प्रति छात्रों में बढ़ रहा आकर्षण, इस वर्ष 86 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया दाखिला
एमपी में व्यावसायिक पाठ्यक्रम में छात्रों की पहली पसंद योग विषय बन गया है, यही कारण है कि इस वर्ष योग विषय में 86 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है. दूसरा पसंदीदा विषय जैविक खेती और तीसरे नंबर पर व्यक्तित्व विकास को चुना गया. विद्यार्थियों को वैकल्पिक विषय चुनने की स्वतंत्रता दी गई है. नई शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है.
विद्यार्थियों ने चुने व्यावसायिक पाठ्यक्रम
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एडमिशन प्रक्रिया के दो राउंड के बाद योग विषय को 86 हजार 495 विद्यार्थियों ने, जैविक खेती को 80 हजार 104, व्यक्तित्व विकास 77 हजार 833, सूचना प्रौद्योगिकी 28 हजार 201, डिजिटल मार्केटिंग 22 हजार 511, पर्यटन विषय को लगभग 17 हजार 879 विद्यार्थियों ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत चुना है. इसके अतिरिक्त जीएसटी के साथ ई-अकाउंटिंग और कराधान विषय को 17 हजार 514 तथा चिकित्सा निदान (मेडिकल डायग्नोस्टिक) विषय को लगभग 14 हजार 627 विद्यार्थियों ने चुना है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवाचार के रूप में विद्यार्थियों को वैकल्पिक विषय चुनने की स्वतंत्रता दी गई है. विद्यार्थी अगर चाहे तो अपने विभाग के अतिरिक्त किसी अन्य संकाय से भी विषय का चयन कर सकता है.
ज्ञात हो कि नवीन शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है. विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिये प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, एपरेन्टिसशिप, फील्ड प्रोजेक्ट और कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सर्विस को अनिवार्य किया गया है. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये कार्यों के अंक भी मिलेंगे.
इनपुट - आईएएनएस