मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दूसरे दिन भी जारी राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर IT की कार्रवाई, दो सौ करोड़ की संपत्ति का हुआ खुलासा

फेथ बिल्डर एंड डेवलपर्स के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. अब तक इनकम टैक्स विभाग को करीब 100 बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

BHOPAL
राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई

By

Published : Aug 21, 2020, 12:36 PM IST

भोपाल। राजधानी के फेथ बिल्डर एंड डेवलपर्स के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. अब तक इनकम टैक्स की टीम को तोमर के ठिकानों से 1 करोड़ रुपए कैश और करीब 100 बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इनकम टैक्स की अब तक हुई कार्रवाई में करीब 200 करोड़ की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है.

राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई

फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. करीब 200 अधिकारियों की टीम 20 ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा आयकर विभाग की टीम कर सकती. राघवेंद्र सिंह तोमर कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के संपर्क में थे और तोमर के प्रोजेक्ट में नेताओं और अफसरों का पैसा लगा होने की बात भी सामने आ रही है.

इनकम टैक्स की गाड़ियों पर लगा है कोविड-19 का पोस्टर

आयकर विभाग की टीम करीब 25 गाड़ियों में सवार होकर मध्य प्रदेश पहुंची है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि, इन सभी गाड़ियों पर स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 का पोस्टर लगा हुआ है. इसी पोस्टर के जरिए आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया है और इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details