भोपाल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व हरदा से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 13 जनवरी को अत्यंत नाजुक हायत हायत में लाया गया बाघ के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. लगातार बाघ की वन प्राणी चिकित्सकों द्वारा निगरानी की जा रही है.
घायल बाघ का उपचार वन विहार के डॉ अतुल गुप्ता द्वारा अन्य पशु चिकित्सकों के सहयोग से किया जा रहा था. इस घायल बाघ की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी गई जा रही है. इसके बेहतर रख रखाव एवं उपचार के कारण इसके स्वास्थ्य में काफी सुधार दिख रहा है.
बाघ के सिर और पैर मे आई थी गंभीर चोट