मध्य प्रदेश

madhya pradesh

April 2022 Event calendar: एक क्लिक में जानें इस महीने के तीज त्योहार और जरूरी तारीखें

By

Published : Apr 1, 2022, 10:13 PM IST

आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई. इस बार अप्रैल महीने में कौन कौन से त्योहार पड़ रहे हैं, और इसके साथ ही जाने अप्रैल महीने के महत्तवपूर्ण दिनों के बारे में, यहां. (April 2022 Event calendar)

April 2022 Event calendar
अप्रैल इवेंट कैलेंडर 2022

भोपाल।एक अप्रैल से फाइनेंशियल ईयर शुरू हुआ है. इस बार अप्रैल 2022माह के अगले दिन यानी 2 अप्रैल2022से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 10 अप्रैल को श्रीराम नवमी के दिन होगा. इसके अलावा इस माह गुड़ी पाड़वा, रमजान, गणगौर पूजन, ईस्टर संडे जैसे पर्व और व्रत मनाये जाएंगे. माह के अंतिम दिन यानी 30 अप्रैल 2022 को खंडग्रास सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है, यह अलग बात है कि यह भारत में नहीं दिखेगा. आइए जानते हैं अप्रैल माह में पड़ने वाले व्रत, उपवास और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवसों की पूरी सूची.

01 अप्रैल शुक्रवार वित्तीय वर्ष का पहला दिन, स्नान-दान की अमावस्या, अप्रैल फूल दिवस, ओडिशा दिवस
02 अप्रैल शनिवार गुड़ी पाड़वा, चैत्रीय नवरात्र शुभारंभ, तेलगु नववर्ष
03 अप्रैल रविवार संत झुले लाल जयंती, रमजान उपवास प्रारंभ
04 अप्रैल सोमवार गणगौर पूजन एवं गौरी तृतीया, मत्स्य जयंती, सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होगी
05 अप्रैल मंगलवार विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, जगजीवन राम जयंती, नेशनल मैरिटाइम डे
06 अप्रैल बुधवार लक्ष्मी पंचमी, भाजपा का 42वां स्थापना दिवस
07 अप्रैल गुरुवार विश्व स्वास्थ्य दिवस
08 अप्रैल शुक्रवार वासन्ती दुर्गा पूजारंभ
09 अप्रैल शनिवार अशोक अष्टमी, साईं बाबा उत्सव प्रारंभ
10 अप्रैल रविवार अशोक अष्टमी, साईं बाबा उत्सव प्रारंभ, राम नवमी, वर्ल्ड होम्योपैथी डे
11 अप्रैल सोमवार महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
12 अप्रैल मंगलवार कामदा एकादशी
13 अप्रैल बुधवार पारसी आदर मासारंभ, जलियांवाला बाग कांड दिवस
14 अप्रैल गुरुवार प्रदोष व्रत, महावीर जयंती, डॉ आंबेडकर जयंती, बिहाग बहु, बैसाखी, प्रधानमंत्री मोदी PM म्यूजियम का उद्धाटन करेंगे
15 अप्रैल शुक्रवार गुड फ्रायडे, हनुमान जयंती
16 अप्रैल शनिवार हनुमान जयंती, छत्रपति शिवाजी पुण्य-तिथि
17 अप्रैल रविवार ईस्टर संडे, वैशाख मासारंभ, वर्ल्ड हीमोफिलिया डे
19 अप्रैल मंगलवार अंगारक गणेश संकष्टी चतुर्थी व्रत
20 अप्रैल बुधवार सती अनसुइया जयंती
21 अप्रैल गुरुवार श्री गुरु तेग बहादुर जयंती, नेशनल सिविल सर्विस डे
22 अप्रैल शुक्रवार पृथ्वी दिवस
23 अप्रैल शनिवार श्री शीतला सप्तमी व्रत
26 अप्रैल मंगलवार वरुथिनी एकादशी, श्री वल्लभाचार्य जयंती
28 अप्रैल गुरुवार प्रदोष व्रत
29 अप्रैल शुक्रवार मासिक शिवरात्रि, अलविदा जुमा की नमाज
30 अप्रैल शनिवार स्नान-दान अमावस्या, साल का पहला सूर्यग्रहण

साल 2022 के चौथे महीने अप्रैल में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं, जिसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. (April 2022 Event calendar)

ABOUT THE AUTHOR

...view details