मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भारत बंद: भोपाल में भी दिख सकता है असर - Bharat Bandh can also be seen in Bhopal

भारत बंद का असर राजधानी भोपाल के पुराने शहर में ज्यादा देखने को मिल सकता है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने भी स्पष्ट किया है कि, मांगो के समर्थन में बंद रखा जाएगा.

impact of Bharat Bandh can also be seen in Bhopal
भोपाल में भारत बंद का असर

By

Published : Feb 26, 2021, 2:03 AM IST

भोपाल। जीएसटी के कुछ धाराओं के विरोध में आज पूरे भारत में व्यापार बंद रहेगा. इस बंद का असर राजधानी भोपाल के पुराने शहर में ज्यादा देखने को मिल सकता है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने भी स्पष्ट किया है कि, मांगो के समर्थन में बंद रखा जाएगा.

जीएसटी की कुछ धाराओं के विरोध में बंद

जीएसटी की कुछ धाराओं के विरोध में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एक बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम, एफडीआई और ऑनलाइन व्यापार समेत कई विषयों पर चर्चा की गई.

बताया जा रहा है कि आयकर की धारा 281बी और सीजीएसटी की धारा 83 (3) में कहा गया है कि, फ़र्ज़ी बिल, गैर मौजूद विक्रेता और सर्कुलर ट्रेडिंग के कारण टैक्स चोरी के मामलों में बैंक खातों और संपत्ति को जब्त करने का अधिकार, अधिकारियों के पास होगा.

साथ ही कंपनियों और कर्मचारियों समेत एडवोकेट या अन्य किसी व्यक्ति की सहभागिता होने पर उनकी संपत्ति और खातों को जब्त करने का भी पॉवर अधिकारियों के पास होगा. इस लिहाज से अधिकारियों के निर्णय के आधार ही निर्णय लिए जाएंगे और अधिकारी आर्डर ऑफ अटैचमेंट जारी कर सकेंगे.

भोपाल के किराना थोक बाजार पर पड़ेगा असर
राजधानी भोपाल के पुराने शहर में किराने का बड़ा थोक बाजार है. यहां राजधानी के साथ-साथ आसपास के जिलो और इलाकों से भी छोटे व्यापारी खरीदारी करने पहुंचते हैं. इस थोक बाजार में बंद का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि इस दौरान ना तो व्यापारी कोई धरना प्रदर्शन करेंगे और ना ही किसी की भी दुकान है जबरन बंद कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details