भोपाल। राजधानी में गली मोहल्लों और सड़क किनारे संचालित हो रही है अवैध मांस- मछली की दुकानों के खिलाफ चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मोर्चा खोल दिया है. इसकी शिकायत मिलने के चलते मंत्री ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है.((meat fish shops removed bhopal)) मंत्री विश्वास सारंग ने लिखा है कि लगातार धार्मिक स्थलों के पास इस तरह की दुकानें संचालित हो रही हैं.
मांस मछली की अवैध दुकानों पर कसेगा शिकंजा
भोपाल में अवैध रूप से चल रही मांस मछली की दुकानों के खिलाफ़ चिकत्सा शिक्षा मंत्री विश्वाश कैलाश सारंग ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को पत्र लिखा है. जिसमें अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटाने और कार्रवाई करने की बात कही गई है .(meat fish vishwas sarang letter collector )राजधानी के कई इलाकों में धार्मिक स्थल के पास भी अवैध रूप से मांस, मछली बेची जा रही है.सारंग ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और किसी धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है. लाइसेंस वाली दुकानों को भी तय स्थान और मांस मछली को ढककर बेचने की बात पत्र में कही है.