मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ijtima in Bhopal: दो साल बाद होगा विश्व का सबसे बड़ा तब्लीगी इज्तिमा, आयोजन में शामिल नहीं होगी विदेशी जमातें - भोपाल में होगा विश्व का सबसे बड़ा तब्लीगी इज्तिमा

कोरोना के दो साल बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश के भोपाल में इज्तिमा का आयोजन होगा, यह आयोजन 18 से 21 नवंबर को किया जाएगा. पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब विदेशी जमातें इसमें शामिल नहीं होंगी. Ijtima in Bhopal

Ijtima in Bhopal held from november 18 to 21
भोपाल में इज्तिमा 18 से 21 नवंबर तक

By

Published : Sep 21, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:12 AM IST

भोपाल।राजधानी में होने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों का इज्तिमा इस बार आयोजित होगा. इज्तिमा कमेटी ने मंगलवार को चार दिनी इज्तिमा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, अब यह आयोजन 18 से 21 नवंबर तक ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में होगा. अब तक इज्तिमा में 10 लाख से अधिक धर्मावलंबी शिरकत करते रहे हैं, लेकिन पहली बार विदेशी जमातों के आने की संभावना बहुत कम हैं. कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद यह पहला बड़ा आयोजन होगा और काफी समय बाद भोपाल में सामूहिक रूप से दुआ की नमाज पढ़ी जाएगी. Ijtima in Bhopal

दो साल बाद होगा विश्व का सबसे बड़ा तब्लीगी इज्तिमा

वैसे 75वां वैसा 73वां इज्तिमा:इज्तिमा कमेटी के प्रवक्ता अतीक उल इस्लाम ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि, "इस बार इज्तिमा के आयोजन में कमेटी ने किसी भी विदेशी जमातों को बुलावा नहीं भेजा है. वैसे यह का 75वां साल है, लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन नहीं हुआ, इसलिए यह 73वां धार्मिक आयोजन रहेगा."

असदुद्दीन ओवैसी पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, सुनी सुनाई बातों पर बयान दे रहे AIMIM प्रमुख, कैदियों ने स्वेच्छा से कटाई थी दाढ़ी

देशभर के कई राज्यों से शामिल होने आएंगी जमातें:जमातों को धार्मिक शिक्षा देने कई बड़े उलेमा आएंगे, ऐसे में देश के सभी शहरों से जमातों के आने की संभावना है. दो साल में लोगों के इस सामूहिक दुआ के कार्यक्रम में शामिल होने को ले कर काफी उत्साह है, कोरोना महामारी से पहले इस आयोजन में काफी संख्या में विदेशों से भी काफी बड़ी संख्या में धर्मावलंबी इस आयोजन में शामिल होते थे.

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details