मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार का बड़ा ऐलान, इंदौर और भोपाल में होगा आईफा अवार्ड-2020 का आयोजन

इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी यानि आईफा अवार्ड का आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में किया जाएगा. कमलनाथ सरकार ने ये घोषणा करते हुए बताया कि यह आयोजन मार्च और अप्रैल में किया जाएगा. जिसमें सात सौ करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

pc sharma, minister public relations Department
पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री

By

Published : Dec 20, 2019, 8:48 AM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक बड़ी घोषणा की है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कमलनाथ सरकार देशभर में मिनी मुंबई के नाम से मशूहर इंदौर में आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन करेगी. इससे पहले ये समारोह केवल मुंबई में ही होता था. लेकिन कमलनाथ सरकार इसे अब इंदौर में भी आयोजित कराएगी.

पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री

इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी अवार्ड समारोह का आयोजन मार्च और अप्रैल में इंदौर और भोपाल में आयोजित की जाएगी. पीसी शर्मा ने बताया इस आयोजन में 700 सौ करोड़ रुपए का खर्च होगा. इस अवार्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा.

इस आयोजन से मध्य प्रदेश में फिल्म और टेलीविजन के माध्यम से फिल्मों को बढ़ावा देने के साथ पूरे विश्व में मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों और मौजूदा पर्यटन की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. जो पूरी दुनिया में मध्य प्रदेश की एक नई पहचान बनाएगा. पीसी शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का पूरा जिम्मा अभिताभ बच्चन सभालते हैं.

मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि आईफा अवार्ड-2020 प्रदेश में रोजगार का भी सृजन करेगा. इसमें स्किल डेव्हलपमेंट के तहत साउण्ड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट समेत फिल्म विधाओं में ट्रेनिंग सहित अन्य रोजगार का सृजन किया जाएगा. मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि अवार्ड समारोह का आयोजन प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details