मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

IAS पल्लवी जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सीएम शिवराज के साथ बैठक में हुई थी शामिल - mp news

मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद IAS अधिकारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है. क्योंकि पल्लवी जैन सीएम शिवराज के साथ कई मीटिंग्स में भी शामिल हुई थी.

bhopal news
IAS पल्लवी जैन कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Apr 5, 2020, 3:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ने कई सरकारी अफसरों को भी अपनी जद में ले लिया. स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन की भी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. क्योंकि पल्लवी जैन सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भी कई बार बैठकों में शामिल हुई थी. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईएएस अधिकारियों में डर का माहौल पैदा हो गया है.

पल्लवी जैन खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नजर आई थी. यही नहीं इसके पहले भी सीएम की कई बैठकों में पल्लवी जैन शामिल हुईं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पल्लवी जैने के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों ने भी अपने आपको क्वॉरेंनटाइन कर लिया है.

अब देखना ये है कि स्वास्थ्य विभाग इन अधिकारियों की जांच कब तक करता है. बता दें कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 3 बड़े अधिकारियों में कोरोना वायरस का खतरा सामने आया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन, स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक विजय कुमार और सहायक संचालक वीणा सिन्हा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details