भोपाल। एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज़ खान के कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर किए गए ट्वीट से उनकी बढ़ गई हैं. उनके ट्वीट से नाराज शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले में डीओपीटी को पत्र लिखकर उन पर सिविल सर्विसेज कोड उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. इस बीच जीडीजी पीएस दीप्ति गोल्ड मुखर्जी ने भी इस पर सोमवार को विचार करने की बात कही है. प्रसारण में नियाज़ खान पर जमकर हमला बोला है, इसके साथ ही बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी ट्वीट में कहा कि न्यास ने बताया है कि आतंकवाद का मजहब होता है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने होली के दिन आईएएस अधिकारी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उनके ट्वीट पर एक्शन की मांग की थी.
आईएएस ने फिर क्या ट्वीट- अगर आप सच बोलते हैं, तो कट्टरपंथी आप पर हमला बोलते हैं