भोपाल। फर्जी डिग्री बनाने और उन्हें बेचने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी के आरकेडीएफ ग्रुप के वाइस चांसलर और पूर्व वाइस चांसलर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, इनकी मिलीभगत से आरकेडीएफ (RKDF Group) ग्रुप से डिग्रियों का सौदा किया जाता था. यह डिग्रियां मध्य प्रदेश (madhya pradesh) ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी धड़ल्ले से बेची जा रहीं थीं. (RKDF vice chancellor arrested Hyderabad Police)
3 महीने में बी.टेक की डिग्री:भोपाल पहुंची हैदराबाद की टीम ने सर्व पल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय के वर्तमान वाइस चांसलर प्रशांत पिल्लई और पूर्व वाइस चांसलर एसएस कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. तेलंगाना पुलिस के एसीपी वेंकटेश्वर ने बताया कि, विश्वविद्यालय के प्रबंधन की मिलीभगत से बीटेक (B.Tech) और दूसरी डिग्रियां बेची जा रही थीं. बीटेक(Bachelor of Technology) की डिग्री डेढ़ लाख रुपए और अन्य डिग्रियों के लिए 75 हजार रुपए में सौदा किया जाता था. सौदा तय होने और पेमेंट मिलने के 3 महीने में यह डिग्रियां बांट दी जाती थी. इन दो गिरफ्तारियों के अलावा इस मामले में और भी लोगों की गिऱफ्तार किया जा सकता है. मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. तेलंगाना पुलिस (Hyderabad Police) के अधिकारियों के मुताबिक इस पूरे मामले की विश्वविद्यालय प्रबंधन को जानकारी थी और उसकी सहमति से यह फर्जीवाड़ा चल रहा था.