भोपाल।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 24 मार्च से मध्यप्रदेश में लॉकडाउन है. जहां लॉकडाउन कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र तरीका है. तो वहीं अब लॉकडाउन के अलग-अलग साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश के 5 बड़े शहरों में घरेलू विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि, 24 मार्च से 24 अप्रैल यानी कि महज एक महीने में ही पति-पत्नी विवाद के कुल 122 मामले सामने आए है.
लॉकडाउन के चलते MP में बढ़ी पति-पत्नी की लड़ाई, 5 बड़े शहरों में 122 मामले आए सामने - महिला थाना
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन इस लॉकडाउन के साइड इफेक्ट भी सामने आए हैं. मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों में पति-पत्नी के घरेलू विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
लॉकडाउन के चलते कई घरों में पति-पत्नी के विवाद सामने आ रहे हैं. राज्य महिला आयोग में घरेलू विवाद की कई शिकायतें दर्ज की जा रही हैं. खासतौर पर मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों में इस तरह की शिकायतों का आंकड़ा 122 के लगभग पहुंच गया है. इनमें कई शिकायतें पतियों के घर पर ही रहने से, ईगो क्लैश होने और शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद से जुड़ी हुई हैं. वहीं महिला थाने में भी पति-पत्नी विवाद को लेकर कई शिकायतें आई हैं. महिला थाना टीआई अजीता नायर का कहना है कि कई शिकायतों का निराकरण फोन पर बात करके ही कर दिया जाता है. उन्हें समझाइश दे दी जाती है, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य महिला आयोग ने हेलपलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
हेल्पलाइन सेवा प्रदेश के पांच बड़े शहरों में हुई शुरू-
भोपाल- 7587610403, 7587610402
इंदौर- 7587610401, 7587610400
जबलपुर- 7587610406, 7587610407
ग्वालियर- 7587610398, 7587610399
सागर- 7587610408, 7587610409
कहां कितने मामले आए सामने-
जबलपुर- 40
सागर- 35
भोपाल- 18
इंदौर- 15
ग्वालियर- 14
कुल- 122 मामले