भोपाल।राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (Kushabhau Thackeray International Auditorium) में "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का आयोजन हुआ. समाज को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह प्रदेश को संगीत के रंगों से सरोबार करेगा. संगीत को ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने के लिए बटेश्वर और मांडू में भी सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की जाएंगी.
राग "श्री" की प्रस्तुति से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
संगीत समारोह की शुरूआत प्रसिद्ध कलाकार अमान अली बंगाश (Aman Ali Bangash) के सरोद वादन में राग "श्री" की प्रस्तुति से हुई. इसके बाद अलमुडेना (स्पेन) द्वारा स्पेनिश फोक म्यूजिक की संगीतमयी प्रस्तुति ने संगीतप्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही भोपाल के एतिहासिक स्थानों भारत भवन, रवींद्र भवन, जनजातीय संग्रहालय और ड्राइव-इन सिनेमा परिसर (होटल लेक व्यू) पर भी प्रस्तुतियां आयोजित हुईं.
पॉप सिंगर शैफाली के संगीत ने किया थिरकने पर मजबूर
भारत भवन में कलाकार पूर्वायन चटर्जी द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति दी गई. रवींद्र भवन में पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने मन लागो मेरो यार फकीरी में..., जरा हल्के गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले, जरा धीरे धीरे गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले..., मेरे सतगुरू ने पकड़ा हाथ भजन में लगे रे भाई..., दमा दम मस्त कलंदर...आदि सूफी गीतों एवं कबीर भजनों की सुरमयी प्रस्तुति दी. ड्राइव इन सिनेमा में पॉप सिंगर शैफाली द्वारा पॉप-रॉक म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई. शैफाली ने सुबह होने न दे..., ये काली काली आंखें...,रट्टा मार..., पार्टी ऑन माय माइंड..., बदतमीज़ दिल बदतमीज़ दिल...,जैसे कई रॉक-पॉप म्यूजिक से संगीत प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.