भोपाल। हर रोज लाखों की तादाद में लोग रेल से यात्रा करते हैं. कई बार यात्रा से पहले कंफर्म टिकट ना मिलने से कई लोग परेशान भी रहते हैं. इससे परेशान लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट सर्विस की शुरुआत की थी. 3 एसी और उससे ऊपर की क्लास में बुकिंग करने के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होती है. काउंटर के अलावा तत्काल टिकट ऑनलाइन भी बुक किए जा सकते हैं, लेकिन अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कुछ आसान तरीके भी दे दिए हैं जिसके जरिए तत्काल ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया जा सकता है.
टिकट बुक करने की टिप्स: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर सबसे पहले आपको एक आईआरसीटीसी अकाउंट बनाएं. आईआरसीटीसी खाता सेटअप करने के बाद एक मास्टर लिस्ट बनाएं. यह उन यात्रियों की एक सूची है, जिसे अपनी प्रोफाइल में प्री-स्टोर किया जा सकता है. माई प्रोफाइल सेक्शन में आप ड्रॉप डाउन में आपको मास्टर लिस्ट दिखेगी. इस पर क्लिक करें फिर इस पेज पर यात्री का नाम, आयु, लिंग, जन्म वरीयता, वरिष्ठ नागरिक, आईडी कार्ड प्रकार और आईडी कार्ड नंबर जैसे विवरण भरें. डिटेल्स को सेव करने के बाद Add Passenger पर क्लिक करें.