भोपाल। इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना महामारी के खौफ में है और अब तक लोगों को इसकी वैक्सीन उन तक पहुंचने का इंतजार है, लेकिन कुछ लोग दावा भी कर रहे हैं कि कोरोना का इलाज आयुर्वेद में है. इस बात की तह तक जाने के लिए भोपाल के आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी से बात की गई. अबरार ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति करीब दो हजार साल पुरानी है और कोरोना हाल ही में आई बीमारी, ऐसे में उन्होंने इस दावे को खारिज किया है कि आयुर्वेद में इसका इलाज है, सिर्फ सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में आयुर्वेद कारगर है.
प्रसिद्ध आयुर्वेदिक डॉक्टर और लेखक अबरार मुल्तानी ने ईटीवी भारत को बताया कि आयुर्वेद एक बहुत पुरानी चिकित्सा पद्धति है. आयुर्वेद की जानकारी देने वाली किताब चरक संहिता ही लगभग 2000 साल पुरानी है. अब यह दावा कि आयुर्वेद में कोरोनावायरस का इलाज है, ऐसा कहना गलत है. क्योंकि कोविड-19 हाल ही में आई नई बीमारी है.