मेष राशि
शुभ रंग:क्रीम
भाग्य: 89%
आज का दिन अच्छा रहेगा सभी सोचें काम पूर्ण होंगे, दांपत्य जीवन में नोकझोंक हो सकती है, प्रॉपर्टी एवं वाहन संबंधित विवाद से आज बचे, छोटे भाई-बहन एवं कर्मचारी का सहयोग मिलेगा, यात्रा हो सकती है, नृत्य डांस से जुड़े जातक आज लाभान्वित होंगे,लव लाइफ के लिए समय ठीक रहेगा.
उपाय:अपने इष्टदेव को आटे के हलवा का भोग लगाएं और खुद भी खा कर निकले.
वृषभ राशि
शुभ रंग: सिंदूरी रंग
भाग्य: 91%
विदेश कंपनी से जुड़े लोग आज लाभान्वित होंगे. अगर आप नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी। शत्रु का दमन होगा, कोट कचहरी में चल रहे मामले में राहत मिलेगी, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, वाहन एवं प्रॉपर्टी में आज निवेश नहीं करें, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय:किसी गरीब को पैसे दे.
मिथुन राशि
शुभ रंग:क्रीम
भाग्य: 91%
विदेशों से जुड़े व्यवसाय संबंधित जातक को कुछ अच्छी खबर मिल सकती है, पैसा आज भौतिक सुख-सुविधा में खर्च होगा, कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में आज परेशानी हो सकती है, विदेशी कंपनी से जुड़े लोग आज लाभान्वित होंगे, बैंक लोन एवं कर्ज वाले आज परेशान कर सकते हैं.
उपाय: गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं और खुद भी खाए.
20 अक्टूबर का पंचांगः जानिए दिन और रात का चौघड़िया, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कर्क राशि
शुभ रंग: पीला रंग
भाग्य: 75%
परिवार से मेलजोल बढ़ेगा, व्यापार अच्छा रहेगा, नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा, वाहन प्रॉपर्टी में आज पैसा निवेश होगा,वाणी पर नियंत्रण रखें, शेयर बाजार से संबंधित जातक आज लाभान्वित होंगे.
उपाय: शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं या दूध का दान करें.
सिंह राशि
शुभ रंग: गुलाबी
भाग्य: 71%
परिवार से मेलजोल बढ़ेगा, व्यापार अच्छा रहेगा, नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा, वाहन प्रॉपर्टी में आज पैसा निवेश होगा,वाणी पर नियंत्रण रखें, शेयर बाजार से संबंधित जातक आज लाभान्वित होंगे.
उपाय:किसी गरीब को पैसे दे.
कन्या राशि
शुभ रंग: स्लेटी
भाग्य:55%
आज नौकरी में लापरवाही नहीं करें एवं समय पर पहुंचे नहीं तो डांट खानी पड़ सकती है, आज कार्य में बाधा उत्पन्न होगी परंतु आप हिम्मत ना हारे पुनः प्रयास करें सफलता मिलेगी, संतान से संबंधित कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा, लव लाइव वाले के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
उपाय:गरीब को पैसे का दान दें.