इंदौर। हनी ट्रैप मामला लगातार सुर्खियों में बना है. इस मामले का आरोपी अभिषेक ठाकुर ने अपने वकील के माध्यम से कई बात कही. साथ ही आरोपी सरकारी गवाह बनना चाहता है. हनी ट्रेप मामले में आरोपी अभिषेक ठाकुर पिछले दिनों जेल से रिहा हुआ था. इसके बाद सरकारी गवाह बनने की इच्छा रख रहा है. इसी के चलते हैं वह इंदौर की जिला कोर्ट में भी पहुंचा था. यहां पर उसने अपने वकील धर्मेंद्र गुर्जर से मुलाकात की और सरकारी गवाह बनने की इच्छा व्यक्त की.
15 से 20% की कमीशन की हुई थी बात:धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि आने वाले दिनों में अभिषेक यदि सरकारी गवाह बनता है तो वह कोर्ट के साथ ही पुलिस को कई तरह की जानकारी दे सकता है. अभिषेक ठाकुर ने एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर को बताया कि, उसकी मुलाकात श्वेता पति विजय जैन से सन 2016 में हुई थी. वह एक एनजीओ के सिलसिले में श्वेता जैन से मिला था. इसके बाद श्वेता जैन ने उसे आश्वासन दिया था कि, वह किसी सरकारी विभाग से उसे एनजीओ खुलवाने का काम दिलवा देगी. श्वेता जैन ने 15 से 20% की कमीशन की भी बात कही थी.
Honey Trap Case: आरोपी बरखा भटनागर जेल से रिहा, पांच में से चार महिलाओं को मिली जमानत