भोपाल। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार के शासनकाल में हुए टेंडरों में घोटाले के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार में जो भी फैसलें लिए गए हैं, उन सभी की जांच की जाएगी. मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार अल्पमत में थी. गवर्नर बार- बार सरकार को चिट्ठी लिख रहे थे, लेकिन उसके बाद भी सरकार लगातार फैसले ले रही थी. नियुक्तियां हो रही थी. इन सभी जांच की जाएगी.
गृहमंत्री ने कहा कि, जब कोई सरकार अल्पमत में होती है, तो वह फैसले नहीं ले सकती. लेकिन कमलनाथ सरकार लगातार बड़े-बड़े टेंडर जारी किए जा रही थी. मंडल आयोगों में अध्यक्षों की नियुक्ति करने में जुटी थी. ये सब तक तब हो रहा था जब राज्यपाल भी सरकार को बहुमत पेश करने के लिए चिट्ठी लिख चुके थे. लेकिन कमलनाथ सरकार उस वक्त न तो बहुमत में थी और न ही बहुमत पेश कर रही थी. वह तो वह फैसले लेते जा रही थी. जिसकी अब जांच होगी.