भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वायरस पर जल्द नियंत्रण करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. जल्द ही कोरोना नियंत्रण में आएगा. वही पूर्व सीएम कमलनाथ के काम न होने वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, जब उन्हें काम करना चाहिए था. तब काम किया नहीं और अब पत्र लिख रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर नरोतम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश के एक लाख प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाया जा चुकी है, जबकि अभी 8 मई को 9 ट्रेने देश के अलग-अलग राज्यों से आ रही है. इसके अलावा पूरे देश से 50 ट्रेनें मध्य प्रदेश मजदूरों को लेकर आएगी. हमारी कोशिश है कि, हर जिले में एक ट्रेन पहुंचाई जाए, जिससे सभी जिलों के मजदूरों की घर वापसी हो सके. अब तक हम एक लाख मजदूरों को वापस ला चुके हैं. जिन्हें बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेसिंग के साथ वापस लाया जा रहा है. सबसे ज्यादा 23 ट्रेन गुजरात से आ रही हैं.