मध्य प्रदेश

madhya pradesh

", "articleSection": "city", "articleBody": "MP के गृहमंत्री ने पांच राज्यों के आए परिणामों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का घर चलो अभियान को अच्छे से स्वीकारा जा रहा है, पांचों राज्यों में घर बैठ गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने मुनव्वर राणा को लेकर कहा कि वो यूपी छोड़ने की मंशा को ही छोड़ दें. राम राज्य में सभी को स्थान होता है वे एक बेहतरीन शायर हैं. राष्ट्रीय मुख्यधारा से जुड़कर आराम से रहें.भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ जी के घर-घर चलो अभियान को कांग्रेस ने बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया और पांच राज्यों में घर बैठ गए. हिंदुस्तान के पांच प्रमुख राज्यों में चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को घर पर बिठाने का काम किया है. अब केवल 2 राज्य बचे हैं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, वहां अगली बार घर बैठे जाएंगे. कमलनाथ जी तो खुद ही समझदार हैं, वह परसों ही घर चले गए. .@OfficeOfKNath के घर-घर चलो अभियान को @INCIndia अच्छी तरह स्वीकार कर पांच राज्यों में घर बैठ गई।विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को घर पर बैठाने का काम किया है। अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी घर बैठ जाएगी। pic.twitter.com/pRj0d5GUZb— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 11, 2022 प्रदेश में कोरोना के 81 नए केसमध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 81 नए केस आए हैं. जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है, जबकि पूरे प्रदेश में 179 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.017% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.6% है. वर्तमान में एक्टिव केस 750 हैं, पिछले 24 घंटे में 48089 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 7 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 45825 लोगों का टीकाकरण किया गया. यूक्रेन से मध्य प्रदेश के 515 बच्चे वापस आ चुके हैं, 11 लोग ऐसे हैं जो यूक्रेन से निकलकर दूसरे राष्ट्र में हैं और सुरक्षित हैं. गृह मंत्री ने जनता से अपील की है कि यदि किसी का कोई परिचित अभी भी यूक्रेन में है तो उसकी सूचना तत्काल गृह विभाग को देने का कष्ट करें. #Ukraine में फंसे मध्यप्रदेश के 515 लोग अब तक सकुशल वापस आ गए हैं। वहीं प्रदेश के 11 अन्य लोग यूक्रेन से निकल कर पड़ोसी देशों में सुरक्षित पहुंच गए हैं। अगर मध्यप्रदेश का कोई व्यक्ति अब भी यूक्रेन में फंसा है तो परिजन गृह विभाग को सूचित करें।@mohdept @JansamparkMP pic.twitter.com/KhuHJsv65o— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 11, 2022 सिंधिया के हाथ में है सीएम शिवराज का रिमोट कंट्रोल, वीडियो में देखें क्या है मामला ?मुनव्वर राणा पर नरोत्तम का बयानयोगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर मुनव्वर राणा ने उत्तर प्रदेश छोड़ने की बात कही थी. जिस पर गृहमंत्री ने कहा कि यूपी छोड़ने की मंशा को ही छोड़ दें. यदि सपा की सरकार आती तो लोग छोड़ने की बात करते, शायद पश्चिम बंगाल की तरह वहां भी कुछ घटनाएं होती. परंतु अब तो योगीराज है, रामराज्य है. राम राज्य में सभी को स्थान होता है और आप एक बेहतरीन शायर हैं. राष्ट्रीय मुख्यधारा में आईये और आराम से रहिए. Koo App उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रामराज्य है। रामराज्य में सभी को स्थान होता है। शायर #MunawwarRana जी से प्रार्थना है कि राष्ट्र की ‌मुख्यधारा में आकर अब उत्तर प्रदेश छोड़ने की ‌मंशा को ही छोड़‌ दें। View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 11 Mar 2022 ' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data=' Koo App उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रामराज्य है। रामराज्य में सभी को स्थान होता है। शायर #MunawwarRana जी से प्रार्थना है कि राष्ट्र की ‌मुख्यधारा में आकर अब उत्तर प्रदेश छोड़ने की ‌मंशा को ही छोड़‌ दें। View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 11 Mar 2022 '> Koo App उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रामराज्य है। रामराज्य में सभी को स्थान होता है। शायर #MunawwarRana जी से प्रार्थना है कि राष्ट्र की ‌मुख्यधारा में आकर अब उत्तर प्रदेश छोड़ने की ‌मंशा को ही छोड़‌ दें। View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 11 Mar 2022", "url": "https://www.etvbharat.comhindi/madhya-pradesh/city/bhopal/home-minister-narottam-mishra-statement-on-munavwar-rana-took-jibe-congress-door-to-door-campaign-congress-sitting-at-home-in-five-states/mp20220311124507719", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2022-03-11T12:45:12+05:30", "dateModified": "2022-03-11T13:49:33+05:30", "dateCreated": "2022-03-11T12:45:12+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14701182-thumbnail-3x2-narottam.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.comhindi/madhya-pradesh/city/bhopal/home-minister-narottam-mishra-statement-on-munavwar-rana-took-jibe-congress-door-to-door-campaign-congress-sitting-at-home-in-five-states/mp20220311124507719", "name": "घर-घर चलो अभियान पर गृहमंत्री ने ली चुटकी! कहा- पांच राज्यों में घर बैठी कांग्रेस, सुनें मुनव्वर राणा को लेकर क्या कहा...", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14701182-thumbnail-3x2-narottam.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14701182-thumbnail-3x2-narottam.jpg", "width": 1200, "height": 675 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Madhya Pradesh", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / city

घर-घर चलो अभियान पर गृहमंत्री ने ली चुटकी! कहा- पांच राज्यों में घर बैठी कांग्रेस, सुनें मुनव्वर राणा को लेकर क्या कहा...

MP के गृहमंत्री ने पांच राज्यों के आए परिणामों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का घर चलो अभियान को अच्छे से स्वीकारा जा रहा है, पांचों राज्यों में घर बैठ गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने मुनव्वर राणा को लेकर कहा कि वो यूपी छोड़ने की मंशा को ही छोड़ दें. राम राज्य में सभी को स्थान होता है वे एक बेहतरीन शायर हैं. राष्ट्रीय मुख्यधारा से जुड़कर आराम से रहें.

Narottam's pinch on Congress's Ghar Ghar Chalo campaign
कांग्रेस के घर घर चलो अभियान पर नरोत्तम की चुटकी

By

Published : Mar 11, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 1:49 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ जी के घर-घर चलो अभियान को कांग्रेस ने बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया और पांच राज्यों में घर बैठ गए. हिंदुस्तान के पांच प्रमुख राज्यों में चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को घर पर बिठाने का काम किया है. अब केवल 2 राज्य बचे हैं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, वहां अगली बार घर बैठे जाएंगे. कमलनाथ जी तो खुद ही समझदार हैं, वह परसों ही घर चले गए.

प्रदेश में कोरोना के 81 नए केस

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 81 नए केस आए हैं. जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है, जबकि पूरे प्रदेश में 179 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.017% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.6% है. वर्तमान में एक्टिव केस 750 हैं, पिछले 24 घंटे में 48089 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 7 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 45825 लोगों का टीकाकरण किया गया. यूक्रेन से मध्य प्रदेश के 515 बच्चे वापस आ चुके हैं, 11 लोग ऐसे हैं जो यूक्रेन से निकलकर दूसरे राष्ट्र में हैं और सुरक्षित हैं. गृह मंत्री ने जनता से अपील की है कि यदि किसी का कोई परिचित अभी भी यूक्रेन में है तो उसकी सूचना तत्काल गृह विभाग को देने का कष्ट करें.

सिंधिया के हाथ में है सीएम शिवराज का रिमोट कंट्रोल, वीडियो में देखें क्या है मामला ?

मुनव्वर राणा पर नरोत्तम का बयान

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर मुनव्वर राणा ने उत्तर प्रदेश छोड़ने की बात कही थी. जिस पर गृहमंत्री ने कहा कि यूपी छोड़ने की मंशा को ही छोड़ दें. यदि सपा की सरकार आती तो लोग छोड़ने की बात करते, शायद पश्चिम बंगाल की तरह वहां भी कुछ घटनाएं होती. परंतु अब तो योगीराज है, रामराज्य है. राम राज्य में सभी को स्थान होता है और आप एक बेहतरीन शायर हैं. राष्ट्रीय मुख्यधारा में आईये और आराम से रहिए.

Last Updated : Mar 11, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details