भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ जी के घर-घर चलो अभियान को कांग्रेस ने बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया और पांच राज्यों में घर बैठ गए. हिंदुस्तान के पांच प्रमुख राज्यों में चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को घर पर बिठाने का काम किया है. अब केवल 2 राज्य बचे हैं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, वहां अगली बार घर बैठे जाएंगे. कमलनाथ जी तो खुद ही समझदार हैं, वह परसों ही घर चले गए.
प्रदेश में कोरोना के 81 नए केस
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 81 नए केस आए हैं. जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है, जबकि पूरे प्रदेश में 179 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.017% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.6% है. वर्तमान में एक्टिव केस 750 हैं, पिछले 24 घंटे में 48089 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 7 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 45825 लोगों का टीकाकरण किया गया. यूक्रेन से मध्य प्रदेश के 515 बच्चे वापस आ चुके हैं, 11 लोग ऐसे हैं जो यूक्रेन से निकलकर दूसरे राष्ट्र में हैं और सुरक्षित हैं. गृह मंत्री ने जनता से अपील की है कि यदि किसी का कोई परिचित अभी भी यूक्रेन में है तो उसकी सूचना तत्काल गृह विभाग को देने का कष्ट करें.