मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी सरकार में अपराधियों को मिलती है सजा, कांग्रेस की तरह संरक्षण नहींः गृह मंत्री - किसान की पिटाई पर गरमाई सियासत

गृह मंत्री ने गुना में किसान के साथ हुई बर्बरता पर कहा कि अपराधियों को सजा मिलेगी. जो भी अधिकारी दोषी पाए गए हैं. उन्हें हटा दिया गया है. हमारी सरकार कांग्रेस की तरह नहीं है. जहां अपराधियों को सरंक्षण दिया जाता हो. हम कार्रवाई करते हैं.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा और पीसी शर्मा

By

Published : Jul 16, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 12:57 PM IST

भोपाल।गुना में किसान के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है, जो कानून का उल्लंघन करेगा उसे सजा जरुर मिलेगी. इसलिए राहुल गांधी अपनी पार्टी की चिंता करें, जहां अपराधी खुले आम घूमते थे.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

गुना की घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने घटना के बाद जो भी दोषी थे, उन पर कार्रवाई की है. अगर कोई अधिकारी नियमों को तोड़ेगा तो उस पर तत्काल कार्रवाई होगी. लेकिन जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी, तब दो बच्चों का सतना में अपहरण हुआ था. तब उनकी डेड बॉडी मिली थी. कमलनाथ सरकार के समय अपराधी पकड़े नहीं जाते थे, बल्कि उन्हें संरक्षण दिया जाता था. बीजेपी की सरकार में तो कार्रवाई होती है, चाहे कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो.

पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री ने कहा प्रदेश में नहीं है कानून का राज

गुना की घटना पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है. बीजेपी खुद को बचाने के लिए कलेक्टर और एसपी को हटा देती हैं. वर्तमान में मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. लेकिन इससे न्याय नहीं मिल जाता. प्रदेश में प्रीपेड और पोस्टपेड वाली सरकार चल रही है. जहां केवल तबादला उद्योग खुला है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details