भोपाल।मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने PCC चीफ कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. उन्होने कहा कि कांग्रेस से लेकर गांधी परिवार और कमलनाथ के रहते पार्टी का भला नहीं हो सकता. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा. नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की. बजट को लेकर कांग्रेस विधायकों की सलाह के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने उनकी सलाह के लिए मना नहीं किया है. वह जब चाहे सलाह दे सकते हैं, और यदि वह सलाह देना ही नहीं चाहते तो उसके लिए क्या किया जाए.
कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा का हमला कमलनाथ पर गृह मंत्री का वार
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के ‘घर-घर चलो’ अभियान पूरी तरह कांग्रेस को घर बैठाकर ही खत्म होगा. जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब कोई विधायक समस्या लेकर उनके पास आता था तो वह चलो-चलो कहते थे. चलो-चलो में ही कमलनाथ के कार्यकाल में 30 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए. अब घर चलो में भी पूरी कांग्रेस को घर बैठाकर ही मानेंगे.
नरोत्तम मिश्रा ने सरनेम गांधी पर साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बीजेपी को गोडसे और कांग्रेस को गांधी की पार्टी बताने पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गोडसे की बात नहीं करनी चाहिए, जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे हो वह इस तरह की बात न करें. वहीं उन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के द्वारा सरनेम गांधी लिखने पर भी निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी के जो दो बच्चे हैं वह भी सत्ता के लिए आगे चलकर गांधी सरनेम का ही उपयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ स्वयं सिखों के नरसंहार के दंगों में शामिल रहे हैं. उन्हें गोडसे की बात करना शोभा नहीं देता है. (narottam mishra targeted kamalnath) (narottam mishra targeted congress family) (Bhopal home minister narottam mishra)