भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra)ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर कमलनाथ(Kamalnath ) के निक्कर वाले बयान पर पलटवार किया है. गृहमंत्री ने पूछा कि क्या राहुल बाबा (Rahul Baba)सूट-बूट पहनकर पैदा हुए थे. उन्होंने कहा कि हमारे यहां बुजुर्ग और बालक को एक समान माना जाता है. यही स्थिति कमलनाथ की है, कभी वे मंच पर अपने प्रत्याशी का नाम भूल जाते हैं, कभी भाषण देते-देते रूक जाते हैं. लेकिन इस उम्र में किसी को लेकर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.
कमलनाथ पर साधा निशाना
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर कमलनाथ की निक्कर वाली टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और बालक एक समान होते हैं. ऐसा ही हाल कमलनाथ जी का है. वे मंच पर अपने प्रत्याशी( Candidates) का नाम तक भूल जाते हैं. कभी भाषण देते-देते रूक जाते हैं. लेकिन उन्हें अपनी उम्र का ख्याल रखना चाहिए. उन्हें इस उम्र में इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. उम्र के पढ़ाव के साथ कपड़े भी बदलते जाते हैं. अब राहुल बाबा क्या सूट-बूट पहनकर पैदा हुआ थे.
STF के चार शहरों में खुलेंगे कार्यालय
प्रदेश में आतंकी गतिविधियों सहित अन्य संगठित अपराधों की जांच के लिए एसटीएफ की प्रदेश के 4 स्थानों (STF Office In Four Cities)से जांच हो सकेगी. अभी तक एसटीएफ की जांच संबंधी कार्यवाही सिर्फ भोपाल से ही होती थी. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है.अभी तक एसटीएफ से जुड़े मामलों की जांच से जुड़े लोगों को भोपाल के एसटीएफ कार्यालय ही आना होता था. जल्द ही भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन से भी एसटीएफ की जांच हो सकेगी. इन शहरों में एसटीएफ का बल स्थापित होगा. इससे जहां एसटीएफ से जुड़े मामलों की तेजी आएगी, साथ ही जांच से जुड़े लोगों को बार-बार भोपाल तक नहीं आना होगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है.
खाद की स्थिति सामान्य
गृहमंत्री ने मुरैना में खाद लूटे (Fertilizer Loot In Morena)जाने की घटना को लेकर एक बार फिर दोहराया कि किसी एक घटना से प्रदेश में खाद की स्थिति का आंकलन न करें. प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद है. जल्द ही इसके और भी रैक आ रहे हैं. किसानों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. किसान धैर्य रखें.