भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा. जोमैटो हो या कोई और हो. वास्तव में 10 मिनट में 4 किलोमीटर की दूरी शहर में कोई कैसे पूरी कर सकता है. यह शहर के अंदर आम जनता के साथ ही डिलीवरी करने वाले की जान के साथ खिलवाड़ है, क्योकि 10 मिनट में डिलीवरी के लिए गाड़ी को हवा के मान से चलाना पड़ेगा. इसलिए मैं हिदायत दे रहा हूं कंपनी वालों को कि आप इस तरह की सर्विस ना करें. इसकी वजह से यदि कोई हादसा होगा तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी वालों की होंगी.
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा को माफी मांगनी चाहिए :गीता के श्लोकों का उपहास करने पर सज्जन सिंह वर्मा को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलाह दी कि इस पर खेद व्यक्त करना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि वह 70 साल के हैं और काफी बड़े पदों पर रहे हैं. गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बारे में कहा कि सज्जन भैया, आप भी क्या राहुल भैया जैसे इच्छाधारी हिंदू हो. ऐसा धार्मिक ग्रंथ जिसकी हम पूजा करते हैं, उसका उपहास काहे को उड़ाना. आलोचना के और भी कई मार्ग हैं. मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस मामले में आपको खेद व्यक्त करना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को यूट्यूब पर डाल दिया जाए. हम टैक्स फ्री नहीं करेंगे. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि कबीर खान और स्वरा भास्कर की पिक्चर को टैक्स भी करते हैं. हैदर तापसी की फ़िल्म को टैक्स फ्री करते हैं. उसको यूट्यूब पर डालने की बात नहीं करते. लेकिन इस फिल्म कश्मीर की सच्चाई दिखाई गई है. इसलिए इसको यूट्यूब पर डालने की बात केजरीवाल करते हैं.
पचमढ़ी चिंतन शिविर से निकलेगा अमृत :पचमढ़ी चिंतन शिविर को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि कैबिनेट के बाद शाम को 7 बजे बस द्वारा मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे. सभी मंत्रियों को अलग-अलग समिति बनाकर कार्य सौंप दिया था और सभी बैठकें हो चुकी हैं और अब उसके लिए क्या-क्या करना है, इस पर इस शिविर में चिंतन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे जो अमृत निकलेगा, वह विकास के रूप में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार जनता के भले के लिए काम कर रही है. कांग्रेस को लोगों ने नकार दिया है.