भोपाल. राज्यपाल के अभिभाषण से लेकर बजट सत्र तक विधानसभा में कांग्रेस के हंगामे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में चर्चा करने के लिए उनके पास नेता प्रतिपक्ष से लेकर सदस्य कोई भी वक्ता के रूप में नहीं है. ये लोग खत का मजमून भांप लेते हैं. एक लिफाफा देखकर बजट पढ़ा नहीं गया और उस पर हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि सदन में इतनी बड़ी संख्या में सदस्य होने के बाद भी एक जन समस्या नहीं उठाई. मैंने पत्र लिखा कमलनाथ जी को कि कृपा करो, हाउस में रहो पर मैं देख रहा हूं कि कल वह दिल्ली चले गए.
चारों ओर राष्ट्रवाद की जीत हो रही है
5 विधानसभा सीटों पर आए चुनाव नतीजों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरब से उत्तर की ओर और उतर से पूरब की ओर, चारों ओर राष्ट्रवाद जीत रहा है. विकास जीत रहा है. उत्तर प्रदेश में तो डबल इंजन की सरकार राष्ट्रवाद और विकास का परचम लहरा रही है. मेरी उन लोगों के साथ सहानुभूति है, जो इन राज्यो में अलग-अलग दलों की सरकार बनवा रहे थे. उन्होंने कहा कि आज देश में चारों और मोदी जी का परचम लहरा रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में विराट बहुमत की ओर हमारी पार्टी बढ़ रही है.
बुंदेलखंड में भी भाजपा सब पर बहुत भारी
बुंदेलखंड की 19 सीटों पर बीजेपी की बढ़त पर गृह मंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे और स्थिति स्पष्ट होगी और अकेला बुंदेलखंड ही नहीं, अभी तक जो नतीजे सामने आ रहे हैं, बीजेपी जीत रही है. विकास जीत रहा है. योगी जी जीत रहे हैं. राष्ट्रवाद की जीत हो रही है. यह दिन गौरवशाली है. प्रियंका और अखिलेश दुखी हैं. जनता में खुशहाली है. चुनाव नतीजों में चन्नी, सिद्धू जैसे दिग्गज नेताओं के पीछे चलने पर गृह मंत्री ने कहा कि ये वह लोग हैं जो सब की जीत का जिम्मा ले लिए हुए थे और खुद संकट में हैं.
MP Budget 2022: समझिए पूरी ABCD कैसे 2023 की झांकी दिखाता है बजट, Election Mode में आई सरकार
विधानसभा में मिले पुरस्कार पर आभार जताया
विधानसभा में मिले पुरस्कार पर गृह मंत्री ने कहा कि शिवराज जी हमारे नेता हैं. हमारे मुख्यमंत्री हैं. उनकी उदारता है, महानता है, उनका आभार. विधानसभा अध्यक्ष का आभार और सीताशरण शर्मा का भी आभार व्यक्त करता हूं. आम आदमी पार्टी पर गृह मंत्री ने कहा कि ये खतरे की घंटी उनके लिए है, जिन्होंने मुख्यमंत्री कैंडिडेट की घोषणा की थी. हमने कभी पंजाब में सरकार बनाई ही नहीं. हमारे मुख्यमंत्री कभी वहां रहे नहीं. हम पहली बार अकेले पंजाब में चुनाव लड़े हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंजाब में किसी का साथ नहीं लिया, इसके बावजूद हमारा वोट प्रतिशत अभी भी अच्छा है. वहां फिर भी हम चिंतन और आत्ममंथन अवश्य करेंगे. पंजाब में भी बहुत जल्दी हम सफलता प्राप्त करेंगे.