मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हनीट्रैप मामले पर गृह मंत्री बाला बच्चन का बयान, हर दोषी पर कार्रवाई करने की कही बात

हनीट्रैप मामले में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच अनुभवी अधिकारियों से कराई जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच करा रही है.

home minister bala bachchan
बाला बच्चन, गृहमंत्री

By

Published : Dec 13, 2019, 1:30 PM IST

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बहुचर्चित हनीट्रैप मामले पर कहा कि सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच करा रही है. हनीट्रैप की जांच प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से करवाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हम इस मामले का खुलासा करेंगे.

बाला बच्चन ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हनीट्रैप मामले में सरकार हर पहलू पर पूरी ईमानदारी से जांच करवा रही है. जो अधिकारी हनीट्रैप मामले की जांच कर रहे हैं वह बहुत ही अनुभवी और समझदार हैं. उनकी नजर से कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा. सरकार की कार्रवाई पर किसी भी राजनीतिक दल को किसी तरह का कोई शक नहीं होना चाहिए.

बाला बच्चन, गृहमंत्री

गृहमंत्री ने कहा कि सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में जिस तरह पुलिस विभाग की टीम हनीट्रैप के मामले को लेकर काम कर रही है, उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि चाहे इंदौर की कार्रवाई हो या ग्वालियर की, कहीं भी कोई भी दोषी या राजनैतिक रसूख वाला व्यक्ति ना बचा है और न बचेगा, इसलिए इन सब मामलों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि हनीट्रैप जैसे गंभीर मामले में कोई भी दोषी बच पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details