भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आज यानी शुक्रवार 22 अप्रैल को तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण और वन समितियों का सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिवराज सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. राजधानी के जंबूरी मैदान को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इस मेगा आयेजन में केंद्रीय मंत्रियों में फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन सहित कई राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त:कार्यक्रम में प्रदेश के वनवासियों को तेंदूपत्ता बोनस का वितरण किया जायेगा, जिस मंच पर यह कार्यक्रम होने वाला है उसे तेंदूपत्ता की आकृति दी गई है. आयोजन स्थल पर उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस आयोजन में देश के गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा ले रहे हैं, लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. सभी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. लाल परेड ग्राउंड, जंबूरी मैदान, सीएम हाउस, बीजेपी मुख्यालय के आसपास के इलाके को अभेद किले के रूप में तैयार किया गया है. अमित शाह एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के जिस-जिस रास्ते से गुजरेंगे उन पर सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है. शहर के विभिन्न स्थानों पर लोकल पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.
तीन हजार पुलिस जवानों की तैनाती:लगभग साढ़े तीन हजार पुलिस जवानों की तैनाती के साथ बीस से अधिक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी लगाया गया है. राजधानी में जगह-जगह बैरिकेटिंग कर दी गई है. सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी होटल, लॉज, बस अड्डे, स्टेशन सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर खास नजर रखी जा रही है.