भोपाल | राजधानी भोपाल के छोला क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक घर में जोरदार धमाका हुआ. दरअसल घरेलू रसोई गैस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सिलेंडर फटने का धमाका था. सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के सभी मकान थर्रा गए. यहां तक कि लोग डरकर सड़कों पर निकल आ गए. सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई.
सिलेंडर फटने से घर में लगी आग
आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन, तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
पढ़ेंःअजब एमपी में रेलवे विभाग का गजब कारनामा, मृत कर्मचारी का कर दिया ट्रांसफर
छोला पुलिस के मुताबिक राबिया बेगम ब्लू मून कॉलोनी में रहती है. परिवार में बेटा और बहू के अलावा तीन पोते पोतियां रहते हैं. राबिया की एक बेटी भी इन दिनों उनके घर आई हुई थी. जैसे ही उन्होंने घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया वैसे ही आग पाइप के सहारे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. आग के कारण पूरा परिवार डर गया और उसी स्थिति में सिलेंडर छोड़कर बाहर आ गया. तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. गनीमत यह रही कि पास रखे दो अन्य सिलेंडर नहीं फटे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.