भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई में बदलाव का दौर जारी है. अब संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी हितानंद को सौंपी गई है. इससे पहले तक इस पद की जिम्मेदारी सुहास भगत निभा रहे थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति का आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हितानंद को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रदेश महामंत्री संगठन नियुक्त किया है.
हितानंद को मिली संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश बीजेपी में हितानंद का बढ़ा कद, संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी मिली - हितानंद को एमपी बीजेपी संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में बीजेपी की इकाई में बदलाव किया गया है. जिसमें संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी हितानंद को दी गई है, साथ ही सुहास भगत को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बौद्धिक कार्य में लगाया गया है.
प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी अभी तक सुहास भगत के कंधों पर थी. पिछले दिनों से ही उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बौद्धिक कार्य में लगाया गया है. कुछ ही दिन पहले सुहाग भगत की माता शुभांगी देवी भगत का अस्वस्थ होने के चलते निधन हो गया था. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुहास भगत की मां की अंत्येष्टि में शामिल हुए थे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं. सुहाग भगत की माता इंदौर के बंगाली चौराहे के समीप निपुर रेसिडेंसी में निवास करती थीं और वहीं पर उनका परिवार भी रहता है. परिवार में तीन पुत्र सुहास भगत, संदीप भगत व सुनील भगत हैं.
सुहास भगत की माता के अंतिम संस्कार में पहुंचे सीएम शिवराज, परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया