मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नशे में धुत चालक ने महिला आरक्षकों पर चढ़ाई कार, दो की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार - car hit female constables in bhopal

भोपाल में नशे में धुत कार चालक ने ट्रैफिक थाने में पदस्थ 4 महिला आरक्षकों को टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है. (bhopal hit and run case)

bhopal hit and run case
भोपाल में हिट एण्ड रन केस

By

Published : Feb 26, 2022, 1:38 PM IST

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हिट एंड रन (bhopal hit and run case) का मामला सामने आया है. ट्रैफिक थाने में पदस्थ 4 महिला आरक्षकों को नशे में धुत एक कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो महिला आरक्षकों को गंभीर चोटें आई हैं. टीटी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इंदौर में पत्नी की खौफनाक करतूत, पति की हत्या कर आंगन में दफना दिया

डिवाइडर से टकराकर रुकी कार
चार महिला आरक्षक प्रिया राठौर, प्रिया मीणा, अर्चना राय, और शिवानी सोलंकी टीटी नगर स्थित रंग महल टॉकीज से फिल्म देखकर लौट रहीं थीं. डिपो चौराहे के पास नशे में धुत एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि कार ड्राइवर महिला आरक्षकों को घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान कार का कांच फूट गया, लेकिन ब्रेक नहीं लगाए. गनीमत रही कि कार डिवाइडर से टकरा कर रुक गई. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने वाहन चालक सरस त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया है

(bhopal hit and run case) (car hit female constables in bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details