मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अयोध्या फैसले पर बोलीं इतिहासकार सुधा मलैया, सर्वोच्च अदालत के फैसले का सभी को करना चाहिए सम्मान - अयोध्या विवाद

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या केस पर सुनाए गए फैसले पर इतिहासकार और पुरातत्वविद डॉ. सुधा मलैया ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनाया है. जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए.

डॉ. सुधा मलैया

By

Published : Nov 9, 2019, 5:17 PM IST

भोपाल। अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. भोपाल की इतिहासकार और पुरातत्वविद डॉ. सुधा मलैया ने इस फैसले पर कहा, कि ये फैसला देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनाया है. जिसका सभी देशवासी खुले दिल से सम्मान करते हैं.

डॉ. सुधा मलैया

सुधा मलैया ने कहा कि इस फैसले से साफ हो गया है कि हमारे देश की संस्कृति और विचाराधारा सभी का सम्मान करती है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जिसका सभी को खुले दिल से सम्मान करना चाहिए. हम सभी को देश में शांति बनाए रखनी चाहिए और सभी का सम्मान करना चाहिए.

सुधा मलैया ने ये भी कहा कि अयोध्या केस का फैसला आने से देश का एक बड़ा मसला अब हल हो गया है. सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च अदालत है, जहां सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए फैसला लिया गया है. बता दें कि सुधा मलैया ने भी अयोध्या केस में बहुत से फोटोग्राफ्स और आलेख इस केस में पेश किए थे. जो सुनवाई के दौरान काम आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details