भोपाल।कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है. कहीं ये भगवा बनाम हिजाब बन गया है, तो कहीं हिजाब को लेकर अनूठे तरह के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही एमपी में भी इस पर अब सियासत गर्माती जा रही है और भोपाल शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के बयान ने तो नये बवाल की आशंका को जन्म दे दिया है. उनके हिजाब पर गाइडलाइन को लेकर दिए गये बयान ने इस मुद्दे को और हवा दे दी है. शहर काजी ने शुक्रवार यानी आज जुमे की नमाज से पहले हिजाब पर गाइडलाइन की बात कही है.
मस्जिदों में हिजाब को लेकर बयान
शहर काजी सैयद मुश्ताक ने बताया कि हिजाब को लेकर जिस तरह की बहस और बवाल मचा है, वैसे हालात की जरूरत नहीं है. हर मजहब के मानने वाले को धर्म की मान्यता के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी है. ऐसे में हिजाब या बुर्के को लेकर अलग से बहस करने या नियम कानून लागू करने की क्या जरूरत है. शहर काजी ने भोपाल के लोगों से मामले में धैर्य और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है, ताकि कर्नाटक जैसी स्थिति मध्य प्रदेश में पैदा ना हो जाए. उनका यह भी कहना है कि सरकार भी अल्पसंख्यकों की भावनाओं के अनुरूप फैसले ले रही है. शहर काजी ने बताया कि मुस्लिम समाज को हिजाब को लेकर अपनाए जाने वाले तरीकों को समझाने के लिए खास बात करनी होगी.
हिजाब को लेकर फैले भ्रम के बारे में जानें
शहर काजी ने कहा है कि हिजाब पर बयान शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले शहर की सभी मस्जिदों में जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने धर्म, उसकी व्यवस्थाओं और मान्यताओं को लेकर सभी को बेहतर जानकारी है, लेकिन समय-समय पर इसको दोहराया जाना और याद दिलाया जाना भी जरूरी है. इसी मकसद को लेकर इस सप्ताह जुमे की नमाज से पहले मस्जिदों में हिजाब को लेकर बयान करवाया जा रहा है, ताकि लोग इसको लेकर फैले भ्रम से भी बाहर आ सकें. इसके पहनने के सही तरीके को भी समझ सकें.