मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू किया कॉलेज चलो अभियान - उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी

2019-20 के शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में छात्रों की कम संख्या को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत की है, ताकि शासकीय कॉलेजों की तरफ छात्रों का रुझान बढ़ाया जा सके.

college chalo abhiyan
कॉलेज चलो अभियान

By

Published : Jan 29, 2020, 5:45 PM IST

भोपाल। प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग अब कॉलेज चलो अभियान शुरू किया है. जिसके तहत प्रदेश के शासकीय स्कूलों में जाकर उच्च शिक्षा विभाग के प्रोफेसर 12वीं के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं. ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र में छात्रों की संख्या बढ़ाई जा सके. प्रोफेसर स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. विभाग ने ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 20% से बढ़ाकर 32% करने का लक्ष्य तय किया है. जिसके चलते प्रोफेसर इस अभियान में तेजी से जुटे हैं.

उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश में चला रहा कॉलेज चलो अभियान

प्रोफेसर मुकेश दीक्षित ने बताया कि प्रदेश के कॉलेजों में छात्रों की संख्या घट रही है, जिसकी वजह ये है कि 12वीं की पढ़ाई करने के बाद छात्र आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से स्कूल नहीं आता या फिर कॉलेज के बारे में उसे जानकारी नहीं होती. जिसकी वजह से वह 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है. ऐसे छात्रों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रेरित करने के लिए कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details