मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार की मदद के लिए हेल्प डेस्क का गठन - रेड जोन भोपाल

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. इस हेल्प डेस्क के प्रभारी एआईजी प्रशांत खरे को बनाया गया है.

bhopal news
पुलिस मुख्यालय भोपाल

By

Published : May 7, 2020, 2:12 PM IST

भोपाल।कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारी और आरक्षकों के परिवारों की मदद के लिए पुलिस मुख्यालय ने हेल्प डेस्क का गठन किया है. यह हेल्प डेस्क शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करेगी. इस हेल्प डेस्क का प्रभारी एआईजी प्रशांत खरे को बनाया गया है. प्रशांत खरे का मोबाइल नंबर 9425343017 भी जारी कर दिया गया है, ताकि शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार सीधे संपर्क कर सकें. इसके अलावा एक एएसपी स्तर के अधिकारी को भी इस हेल्पडेस्क में शामिल किया गया है.

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए हेल्पडेस्क का गठन

हाल ही में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें कोरोना वायरस लड़ते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को लेकर हेल्पडेस्क बनाने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद डीजीपी विवेक जौहरी ने तत्काल हेल्प डेस्क का गठन कर दिया. प्रभारी एआईजी प्रशांत खरे के साथ इस डेस्क में एसपी महेंद्र राय को भी उनकी सहायता के लिए नियुक्त किया है.

कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के खिलाफ जंग लड़ते हुए मध्य प्रदेश के कुल 4 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. पुलिस जवानों के परिवारों की जिम्मेदारी अब गृह विभाग ने उठा ली है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देशों पर गठित हेल्प डेस्क इन परिवारों की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का तत्काल निराकरण करेगी. इसके अलावा यह डेस्क शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिवारों से लगातार अपडेट भी लेगी. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि, उनके परिवार को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details