भोपाल। प्रदेश में अब जमकर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहडोल, रीवा, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर-चंबल, संभागों समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह और सागर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद और बैतूल में बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर में गरज चमक के साथ पानी की बौछारें पड़ सकती हैं.