दमोह/ भोपाल।पूरे मध्यप्रदेश में बीत तीन-चार दिनों से भारी बारिश हुई. बारिश रुकने के बाद अब जहां- तहां बर्बादी के निशान दिख रहे हैं. दमोह जिले के ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान धराशाई हो गए. जिले के घटेरा ग्राम में एक मिडिल स्कूल भवन बारिश के कारण गिर गया. गनीमत यह रही कि स्कूल की बारिश के दौरान छुट्टी थी और वह भवन भी बंद था. घटेरा में शासकीय मिडिल स्कूल भवन की इमारत खाली पड़ी हुई थी. दरअसल 2 वर्ष पूर्व ही नया भवन बनकर तैयार हुआ था और उसी में कक्षाएं लग रही थीं. पुराने भवन का इस्तेमाल दूसरे कार्यों के लिए किया जा रहा था. उसमें कक्षाएं नहीं लग रही थीं लेकिन अन्य कार्यों में इस्तेमाल हो रहा था.
पुराना भवन गिरा दें या फिर मरम्मत कराएं :ग्रामीणों का कहना है कि पुराने भवन को या तो सरकार पूरी तरह से गिरावा दे या फिर उसकी मरम्मत कराएं. क्योंकि क्षतिग्रस्त भवन का बाकी हिस्सा कभी भी गिर सकता है. गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने पहले भी बारिश एवं तेज हवाओं के कारण ग्राम फुटेरा का नवनिर्मित शाला भवन का छप्पर उड़ कर खेतों में पहुंच गया था. साथ ही दीवारें और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया था. उस दिन भी स्कूल की छुट्टी थी, जिसके कारण हादसा टल गया था. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र जैन कहते हैं कि मिडिल स्कूल घटेरा के पुराने स्कूल भवन के कक्षों में लगातार ही बीते कई वर्षों से छत एवं दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा था.