भोपाल।भारी बारिश से पूरा मध्यप्रदेश पानी-पानी हो रहा है. मंगलवार से अगले 3-4 दिनों तक इंदौर में हल्की और तेज बारिश की संभावना है. वहीं बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. हालांकि स्थानीय प्रभाव से ग्वालियर में बूंदाबांदी के आसार हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 4 संभागों में बारिश और 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 9 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने की संभावना जताई है. उज्जैन इंदौर नर्मदापुरम और भोपाल संभागों में अनेक स्थानों पर व ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम,इंदौर, उज्जैन, आगर, शाजापुर और देवास में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के निर्देश :मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नाम अपने संदेश में कहा कि नर्मदा और बेतवा नदी के किनारे के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. नेमावर में जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है और जो भी नुकसान लोगों को हुआ है उसकी भरपाई करने का सरकार प्रयास करेगी.