शहडोल।मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, इस बीच मौसम विभाग ने फिर कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है. रविवार को ग्वालियर में सबसे ज्यादा तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन बादलों ने भोपाल और इंदौर में गर्मी से राहत दी. शहडोल में भी सोमवार दोपहर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. (Monsoon in MP)
कई शहरों में होगी बारिश:मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक सोमवार को बादल छंटने से तापमान बढ़ेगा, लेकिन इससे लोकल सिस्टम भी बनेगा और इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम समेत कुछ शहरों में सोमवार शाम तक बारिश हो सकती है. वहीं अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश हो सकती है. ग्वालियर के अलावा कुछ शहरों में तापमान 40 के पार रिकॉर्ड हुआ. खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, सतना और उमरिया में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा.
प्रदेश में प्री-मानसून बारिश:मानसून अरब सागर से लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में प्री-मानसून बारिश जारी है. ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश में मानसून के 16 जून की निर्धारित तिथि के चार दिन बाद 20 जून तक आने की पूरी संभावना है. वहीं राज्य के धार इलाके में रविवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 39 मिमी बारिश दर्ज की गई. राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश हुई. बादल छाए रहने से 18 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. (Pre monsoon in Madhya Pradesh)